सब ठीक है पर मुझे लगता है की आज कुछ अच्छा काम किआ है। ..
basic knowledge of mutual fund....
म्यूच्यूअल फंड का नाम आते ही लोगो के मन में UTI का नाम आता है परन्तु यह समझ में नहीं आता है की ये क्या है वैसे आज भी म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनी म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ,इसके बारे में प्रचार कर रही है ! कंपनी यह भी बता रही है की आप मिनिमम कितना इन्वेस्ट कर रहे हो !आपको यह बताना भी आवश्यक है की आज जब लोगो अपनी सोशल सिक्यूरिटी को लेकर बहुत ज्यादा जागरूक तो है पर उन्हें यह नहीं पता की वो कहाँ इन्वेस्ट करे उनके पास अभी भी ट्रेडीसनल इन्वेस्टमेंट के टूल्स के बारे में ही जानकारी है जैसे की पोस्टल स्कीम , किसान विकास पत्र, बैंक एक .डी. इसके अवाला अगर कुछ और तो वो है L.I.C हाँ आपको जानकर हैरानी नहीं होगी की भारत की अधिसंख्य आबादी अभी भी इन्सुरेंस को इन्वेस्टमेंट ही मानते है ! जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है हमें इन्वेस्टमेंट और इन्सुरेंस को बिलकुल अलग रखना चाहिए ! ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें