संदेश

सितंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SC/ST एक्ट पर बवाल क्यों ???

शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी की sc/st  एक्ट पर इस समय जो बवाल मचा है उसके बारे में सही से जानकारी अभी  sc/st वर्ग को भी नहीं है बस उन्हें ये पता चल गया है की अगर उन्हें किसी से भी खुन्नस निकालनी है तो तो उस पर  sc/st एक्ट लगा दो , इससे पहले भी हरिजन एक्ट हुआ करता था पर अभी जो एक्ट बीजेपी सरकार  ने बनाया है वो कुछ इस तरह हो गया है की अगर आप पर  sc/st एक्ट लगता है तो बिना आपका पक्ष जाने बिना पुलिस को आपको जेल में भेजना पड़ेगा इसके बाद जाँच की जाएगी ! इस समय सोशल मीडिया में बाहुबली फिल्म की एक क्लिप वायरल है जिसमे दिखाया गया है की जिसे सजा दी गई है उसे यह कहा जाता है की जब तक आप निर्दोष साबित नहीं होते है तब तक आप अपराधी है ! जैसा की विदित है की भारतीय कानून व्यवस्था में यह कहा जाता है की चाहे 100  दोषी बरी हो जाये पर एक निर्दोष को सजा नहीं होनी चाहिए ! सुप्रीम कोर्ट ने भी पूर्व के हरिजन एक्ट के दुरपयोग को देखते हुये ही यह व्यवस्था की थी की इस एक्ट में तुरंत गिरफ़्तारी न हो पर बीजेपी सरकर  को पता नहीं कोण सा मोह जगा की उन्होंने अध्यादेश लाकर  में नह...