कैसे अपने पुराने कपड़े / समान को बेचकर पैसे कमाते हैं l

कैसे आप ऑनलाइन साइट्स पर अपने पुराने सामान को बेचकर पैसे कमा सकते है :-

आपको यह जानकर हैरानी होगी की फ्लिपकार्ट ,ऐमज़ॉन ,स्नैपडील जैसी ऑनलाइन कमर्शियल साइट्स नए सामान के साथ  इस्तेमाल किये गए / गैजेट /सामान को सुधार कर  बेचते है , पर आज आपको मै , 5 ऐसी वेबसाइट  के बारे में बताऊंगा जो आपके पुराने और outdated  कपड़ो को अच्छे दामों पर बेचती है। 
ये वेबसाइट निम्न  है :-
(1 ) Elanic 
(2 ) Olx 
(3 ) Etashee 
(4 ) Spoyl 
(5 )Refashioner 


ELANIC :-  पलकुश ,अभिलाष, और अदिति   इन   तीनो ने इस कंपनी को स्टार्ट किया और इस कंपनी पर आप नए  और यूज़  किये  हुए  कपड़ो को खरीद और बेच सकते है।  ELANIC भारत का सबसे बड़ा सोशल  बाजार है जहां कोई भी फैशन बेच सकता है, खरीद सकता है और रह सकता है।"जीवन बहुत उबाऊ कपड़े पहनने के लिए कम है."-तो अपनी शैली बचाने के लिए फैशन बने रहने  के लिए आप इस साइट पर आये , इनका कहना है की  विविधता हमारी कुंजी है। ये  व्यापक रूप से विभिन्न  शैलियों और नए  उत्पादों का पता लगाने का अवसर देता है। ये  प्लेटफार्म विक्रेताओं को लाखों खरीदारों के साथ जुड़ने में मदद करते हैं।
Elanic सिर्फ खरीदारी से अधिक है, यह एक समुदाय है । १०००० से अधिक विक्रेताओं और लाखों दुकानदारों के साथ, Elanic सबसे तेजी से बढ़ते समुदाय है जहां समान विचारधारा वाले लोग फैशन के अपने प्यार को साझा करने के लिए एक साथ आते हैं ।

धन्यवाद

आपको क्या करना है :-
आज एक ऐसी कंपनी के बारे में बताएँगे जो लगातार प्रॉफिट ही कमा रही है और अगर अपने इसमें पैसा डाला

Relexo footwear  का नाम होगा ये कंपनी जूते -चप्पल  बनती है और ये कंपनी लगातार 50 % से ज्यादा का रिटर्न दे रही है
इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी इस वीडियो में दी गई गई आप जरूर देखे और हां आपको फैसला करना है की इसमें पैसा डाले की नहीं यह पुती तरह से इन्वेस्ट करने लायक शेयर है।  इसी तरह की जानकारी के लिए आप मेरे निचे दिए गए लिंक पर क्लिक  करे धन्यवाद
    हैLux industries, previously known as Biswanath Hosiery Mills, is an Indian underwear company headquartered in KolkataWest BengalIndia. Its offerings include various kinds of hosiery products for men, women and children. 

लक्स इंडस्ट्रीज को पहले बिस्वनाथ  मिल्स  से जाना  जाता था , यहाँ कोलकाता, वेस्ट बंगाल  की इनरवेअर बनाने वाली कंपनी है ,  यह कंपनी बच्चो, महिलाओ के साथ साथ पुरषो के इनरवेअर बनती है।  इस कंपनी ने 1957 में गिरधारीलाल  जीद्वारा  स्थापित की गई थी गई  उनके बच्च्चो द्वारा  1964 में टेकओवर  किया  और इसने अगले  20 साल में शतप्रतिशत ग्रोथ की।  यह कंपनी  स्टॉक मार्केट  में लिस्टेड है और अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रही है वर्तमान में यह कंपनी मिडिल-ईस्ट , अफ्रीका अदि देशो में अपनी डीलरशिप उब्लब्ध करवा रही है।   कंपनी  ब्रांड अम्बेस्डर की बात करे तो अमिताभ बच्चन , वरुण धमन , सन्नी देओल , तारक मेहता टीम,तापसी,शुशांत राजपूत,शाहरुख़ ,प्राची देसाई, नील नितिन मुकेश,सुनील शेट्टी ,परेश रावल, सतीश कौशिक ,अमन वर्मा और बोमन ईरानी जैसे सेलिब्रिटी रहे है ,इन्होने 1992  से एक्ट्रेस को अपना  ब्रांड अम्बेस्डर बनाना शुरू किया था।  अभी ये आई पी एल को भी प्रोमोट करते है।  इसके मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार टोडी  है वही चेयरमैन अशोक कुमार टोडी  है। ये कंपनी इंडियन होजरी इंडस्ट्री को ग्लोबली बढ़िया क्वालिटी के साथ पहुंचना है।  रही बात इस कंपनी में निवेश करने की तो आप ये वीडियो देख सकते है जहॉ मैंने इसके फंडामेंटल  और टेक्निकल समझाने  की कोशिश की है 
  धन्यवाद  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

NEW INCOME TAX E- VERIFICATION PORTAL

ChatWise a New Social media evolution. Use and Earn

HDFC Cash Management Services - OVERVIEW