संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भ्रष्टाचार

भ्रष्टाचार  एक आदमी पंहुचा भगवान् के पास, उसका चेहरा था लटका वो था उदास, भगवान  पूँछा क्या हुआ , ऊपर आने में कोई लफड़ा हुआ , कुछ देर बाद वो आदमी बोला , भगवान् अभी मेरी उम्र थी सोला , इतनी जल्दी मुझे क्यों मारा , क्या मैं आपको था इतना प्यारा, मै नीचे  भूख से मर गया , और वह से सीधे ही तर गया , तब भगवान् क्रोध में आये , फिर थोड़ा मुस्कुराये , तू इसलिए मरा , क्यूकी तूने भ्रष्टाचार नहीं करा , न ही तूने दिया भ्रष्टाचारियो का साथ , न ही मिलाया कभी उनसे हाथ , अगर तुझमे होती अक्ल , तो तू भी करता क़त्ल , तूने वहाँ  किसी को नहीं  लूटा , सबने दिखया तुझे अंगूठा , अगर तू क़त्ल से न डरता , तो तू इतनी जल्दी क्यों मरता , क़त्ल करने से तुझे भी मिलते नोट , और जतना तुझे भी देती वोट , तेरी जिंदगी में न होती झाड़ियाँ , तुझे भी मिलती बहुत सारी  गाड़ियां , तू भी करता भ्रष्टाचार , तुझे भी पता चलता दुनिआ का सार , अब भगवान् समाधी लगा गए , आगे रखे फल भी खा गए, पून :भगवान् ने नेत्र खोले , और फिर गरज कर बोले , तुझे तो हरामी नरक मिलेगा ,  बचाना चाहता तो ...

ये गणित बड़ा दुखदाई है।

ये गणित  ये गणित बड़ा दुखदाई है बहुतो की आफत आई है।  स्कूल से जब घर आता हूँ , दस-बीस सवाल लगता हूँ, मानो दिमाग की काई है , ये गणित बड़ा दुखदाई है।  रखता है ये कई शाखाये , बीज -गणित और रेखाएं , पर सबमें कडुवाई  है,  ये गणित बड़ा दुखदाई है। कक्षा में जब मास्टर आते है , और सवाल पूंछे जाते है , होती सभी की पिटाई है , ये गणित बड़ा दुखदाई है।    घर के सवाल दिए जाते है, और हम लगा कर लाते है , मैडम देख चिल्लाई है , ये गणित बड़ा दुखदाई है।  एक बार पकड़ में आया जब , मम्मी  ने कॉपी देखी  तब , वो भी मुझ पर गुर्राई है , ये गणित बड़ा दुखदाई है।  ABC पर चढ़ते जब स्क्वॉयर क्यूब , तब द्वन्द होता है खूब  होती दिमाग में लड़ाई है , ये गणित बड़ा दुखदाई है।  गणित के मास्टर जब न आये , बच्चे है  खूब नाचे गाए , बच्चो में खुशिया छाई है , ये गणित बड़ा दुखदाई है।  गणित का जब परिणाम आया , प्रधानाचार्य को कतई न भैया , छूटी  उनकी भी रुलाई है , ये गणित बड़ा दुखदाई है।  गणित में खूब अंडे मिलते है, और ह...