ये गणित बड़ा दुखदाई है।
ये गणित
ये गणित बड़ा दुखदाई है
बहुतो की आफत आई है।
स्कूल से जब घर आता हूँ ,
दस-बीस सवाल लगता हूँ,
मानो दिमाग की काई है ,
ये गणित बड़ा दुखदाई है।
रखता है ये कई शाखाये ,
बीज -गणित और रेखाएं ,
पर सबमें कडुवाई है,
ये गणित बड़ा दुखदाई है।
कक्षा में जब मास्टर आते है ,
और सवाल पूंछे जाते है ,
होती सभी की पिटाई है ,
ये गणित बड़ा दुखदाई है।
घर के सवाल दिए जाते है,
और हम लगा कर लाते है ,
मैडम देख चिल्लाई है ,
ये गणित बड़ा दुखदाई है।
एक बार पकड़ में आया जब ,
मम्मी ने कॉपी देखी तब ,
वो भी मुझ पर गुर्राई है ,
ये गणित बड़ा दुखदाई है।
ABC पर चढ़ते जब स्क्वॉयर क्यूब ,
तब द्वन्द होता है खूब
होती दिमाग में लड़ाई है ,
ये गणित बड़ा दुखदाई है।
गणित के मास्टर जब न आये ,
बच्चे है खूब नाचे गाए ,
बच्चो में खुशिया छाई है ,
ये गणित बड़ा दुखदाई है।
गणित का जब परिणाम आया ,
प्रधानाचार्य को कतई न भैया ,
छूटी उनकी भी रुलाई है ,
ये गणित बड़ा दुखदाई है।
गणित में खूब अंडे मिलते है,
और हाथ में डंडे मिलते है ,
लगती तब खिशयाई है ,
ये गणित बड़ा दुखदाई है।
जब इंजीनियर मैं बनकर आया,
, गणित में मैंने खूब सराहा ,
तब बात समझ ये आई है ,
ये गणित बड़ा सु ख दाई है।
विनय सेंगर
२/२/९८
ये गणित बड़ा दुखदाई है
बहुतो की आफत आई है।
स्कूल से जब घर आता हूँ ,
दस-बीस सवाल लगता हूँ,
मानो दिमाग की काई है ,
ये गणित बड़ा दुखदाई है।
रखता है ये कई शाखाये ,
बीज -गणित और रेखाएं ,
पर सबमें कडुवाई है,
ये गणित बड़ा दुखदाई है।
कक्षा में जब मास्टर आते है ,
और सवाल पूंछे जाते है ,
होती सभी की पिटाई है ,
ये गणित बड़ा दुखदाई है।
घर के सवाल दिए जाते है,
और हम लगा कर लाते है ,
मैडम देख चिल्लाई है ,
ये गणित बड़ा दुखदाई है।
एक बार पकड़ में आया जब ,
मम्मी ने कॉपी देखी तब ,
वो भी मुझ पर गुर्राई है ,
ये गणित बड़ा दुखदाई है।
ABC पर चढ़ते जब स्क्वॉयर क्यूब ,
तब द्वन्द होता है खूब
होती दिमाग में लड़ाई है ,
ये गणित बड़ा दुखदाई है।
गणित के मास्टर जब न आये ,
बच्चे है खूब नाचे गाए ,
बच्चो में खुशिया छाई है ,
ये गणित बड़ा दुखदाई है।
गणित का जब परिणाम आया ,
प्रधानाचार्य को कतई न भैया ,
छूटी उनकी भी रुलाई है ,
ये गणित बड़ा दुखदाई है।
गणित में खूब अंडे मिलते है,
और हाथ में डंडे मिलते है ,
लगती तब खिशयाई है ,
ये गणित बड़ा दुखदाई है।
जब इंजीनियर मैं बनकर आया,
, गणित में मैंने खूब सराहा ,
तब बात समझ ये आई है ,
ये गणित बड़ा सु ख दाई है।
विनय सेंगर
२/२/९८
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें