सिस्टम की घोर लापरवाही से जान गई

CHC अजीतमल की अव्यस्था व रात्रि कालीन चिकित्सक न होने के कारण मेरे पुत्र के निधन के सम्बन्ध में शिकायत पत्र। मैं, विजय पाल सिंह की प्रार्थना इस प्रकार है के दिनांक 29 जून 2021 को मेरे पुत्र अजय कुमार सिंह की तबियत अचानक सुबह लगभग 0500 बजे ख़राब हो गई मै तत्त्काल उसे CHC अजीतमल ले गया परन्तु वहाँ पर कोई चिकत्सक उपलब्ध नहीं था केवल एक चपरासी था जिनसे चिकित्सक के बारे में पूछने पर बता चला की रात्रि चिकित्सक मनीष है जो की अपने घर पर सो रहे है , उनको चपरासी द्वारा फ़ोन करके बुलाया गया चिकत्सक मनीष ने आने में आधे घंटे से भी ज्यादा समय लगाया। उन्होंने इमरजेंसी बताते हुए मेरे पुत्र को सैफई / कानपुर ले जाने की सलाह दी। महोदय मैंने उनसे एम्बुलेंस के लिए कहाँ गया। जिस पर 108 पर कॉल करने को कहाँ की हॉस्पिटल में उपलब्ध एम्बुलेंस ले जाये। ,परन्तु एम्बुलेंस नहीं मिली जबकि हॉस्पिटल में...