संदेश

अगस्त, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

friendship day special...

चित्र
   यह तो सत्य है की जैसे जैसे उम्र दर्ज होते जा रहे वैसे वैसे हमारी जिम्मेदारी बढ़ती   पारिवारिक , सामाजिक  जिम्मेदारियों में उलझ जाते है , और हमें अपने बचपन व स्कूल के लंगोटिया मित्रो से बात करने की फुरसत ही नहीं मिलती है ,इस भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ पल तो निकलने ही चाहिए और अपने बचपन के मित्रो के लिए कुछ समय तो निकलना ही चाहिए   ओर रिसर्च भी कहती है मित्रो से बात करने से स्ट्रेस कम  होता है ! वैसे ये फ्रेंडशिप डे पशतय सभ्यता का प्रतीक  है पर जब भी हम किसी की मित्रता की बात करते है तो श्रीकृष्ण भगवन और सुदामा जी की मित्रता की मिशाल देते है जहा से अमीरी गरीबी सब परे रह जाती है बस मित्रता ही रह जाती है  आइये अब बात करते है की किस प्रकार हम अपने मित्रो से मिल सकते है ! सामाजिक समारोह :-  हम अपने बच्चो के जन्मदिन ,मुंडन व इसी प्रकार के अन्य मौको पर अपने मित्रो को बुलाना न भूले और मित्रो का भी यह फर्ज बनता है की वो इस प्रकार की खुशियों में अवश्य शामिल हो किसी भी प्रकार का बहाना न  बनाये क्योकि मेरा ऐसा विश्वास है की जब आप इस प्रकार के मौ...

business ka funda in simple world ..

चित्र
business ka funda in simple world . दोस्तों आज आपको बिज़नेस कैसे established करे इसके बारे में बताऊंगा ! आप लोगो ने देखा होगा की अगर आपके आस-पास कोई दुकान है तो जो चल रही है जैसे कोई परचून की दुकान का मोबाइल की दुकान और वो चल रही है तो आपको भी यही लालच लगता है की मै भी यही दुकान या बिज़नेस शुरू कर दू !हम यही गलत कर जाते है हमें हमेशा बिज़नेस करना चाहिए जो आस-पास न हो तो कस्टमर अपने आप ही आपके पास चले आते है चाहे वो मज़बूरी ही क्यों न हो! आपको मै कुछ फंडे बताता हू जो आपके बिज़नेस को सफल बनाएगा ! 1 . अपने बिज़नेस का प्रोटेक्ट करो :- आप जो भी बिज़नेस करो उसे प्रोटेक्ट करना जरुरी है ! अब बात आती है की कैसे तो इसके लिए जरुरी है की आप कुछ ऐसा करे जो और कोई न कर सके , एक सामान्य शहर में आप इसके लिए लाइटनिंग , लोगो और ऐड आदि से अपने बिज़नेस को प्रोटेक्ट करते है क्योकि समान्न्यता अन्य दुकानदार इसको ज्यादा तवज्जो नहीं देते है ! बिग बाजार कानपुर 2 . पेटेंट और लइसेंस :- आप अपने प्रोडक्ट का पेटेंट और लाइसेंस अवश्य करवा ले ये एक त...