business ka funda in simple world ..


business ka funda in simple world .


दोस्तों आज आपको बिज़नेस कैसे established करे इसके बारे में बताऊंगा ! आप लोगो ने देखा होगा की अगर आपके आस-पास कोई दुकान है तो जो चल रही है जैसे कोई परचून की दुकान का मोबाइल की दुकान और वो चल रही है तो आपको भी यही लालच लगता है की मै भी यही दुकान या बिज़नेस शुरू कर दू !हम यही गलत कर जाते है हमें हमेशा बिज़नेस करना चाहिए जो आस-पास न हो तो कस्टमर अपने आप ही आपके पास चले आते है चाहे वो मज़बूरी ही क्यों न हो! आपको मै कुछ फंडे बताता हू जो आपके बिज़नेस को सफल बनाएगा !
1 . अपने बिज़नेस का प्रोटेक्ट करो :-


आप जो भी बिज़नेस करो उसे प्रोटेक्ट करना जरुरी है ! अब बात आती है की कैसे तो इसके लिए जरुरी है की आप कुछ ऐसा करे जो और कोई न कर सके , एक सामान्य शहर में आप इसके लिए लाइटनिंग , लोगो और ऐड आदि से अपने बिज़नेस को प्रोटेक्ट करते है क्योकि समान्न्यता अन्य दुकानदार इसको ज्यादा तवज्जो नहीं देते है !


बिग बाजार कानपुर


2 . पेटेंट और लइसेंस :-
आप अपने प्रोडक्ट का पेटेंट और लाइसेंस अवश्य करवा ले ये एक तरह से आपकी Intellectual property protection का तरीका होगा ! जब आपका प्रोडक्ट पेटेंट होगा तो आपका लोगो आदि और कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकेगा !

3. वितरण नेटवर्क :-
आप अपने प्रोडक्ट को डिस्ट्रीब्यूशनशिप के द्वारा विस्तार करने पर अवश्य ध्यान दे आपने देखा होगा की डीपीएस , DAV आदि फ्रेंचाइजी या डिस्ट्रीब्यूशन शिप के कारन ही इतने बड़े पैमाने पर अपना नाम बना सकी है !

4. अधिकतम इन्वेस्टमेंट :-

आपने देखा होगा की जिओ को 4 जी पर 2 . 5 हजार करोड़ रूपये का इन्वेस्टमेंट किआ जिससे बाजार में जो नेट के डैम आसमान छू रहे थे वो फर्श पर आ गए और बाजार में मात्र चार कंपनी ही रहा गई आईडिया , वोडाफोन, एयरटेल और जिओ ,मुकेश अम्बानी के भाई अनिल अम्बानी ने भी अपने भाई पर मार्किट में मोनोपोली स्थापित करने पर सवाल उठाये और जिओ करीब साल भर घाटे में रहने के बाद आज फायदे में है !

5. उत्तम कस्टमर सेवाएं :-

कस्टमर सपोर्ट बहुत ही जरूरी है किसी भी व्यपार को बढ़ाने के लिए इसलिए अपना कस्टमर सपोर्ट नंबर , सपोर्ट मेल आईडी  बहुत ही आवश्यक है साथ ही आप अपने कस्टमर की सभी समस्याओ का सही से निवारण भी करे और इसके लिए टाइम लाइन निर्धारित होनी चाहिए !

अगर आप ऊपर दिए गए महत्वपूर्ण बातो को अपने बिज़नेस में उतारेंगे तो आप  अवश्य ही सफल होंगे!


धन्यवाद 

विनय सेंगर 🙏















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

NEW INCOME TAX E- VERIFICATION PORTAL

ChatWise a New Social media evolution. Use and Earn

HDFC Cash Management Services - OVERVIEW