बिहार के चुनाव का मैन ऑफ़ द मैच कौन ?
बिहार के चुनाव का मैन ऑफ़ द मैच कौन ? बिहार चुनाव अब संम्पन्न हो चुके है और नितीश कुमार जी का 7 वी बार बिहार मुख्यमंत्री बनाने का रास्ता साफ हो गया है, लगभग सभी प्रकार के एग्जिट पोल को झुट्लाते हुए NDA ने पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया है। अब वही EV M पर हार का ठीकरा फूटना तय है जिसकी शुरुवात कांग्रेस के नेता उदित राज द्वारा सबसे पहले ट्वीट करके की जा चुकी है , अब RJD के झा जी द्वारा इससे भी आगे जाकर सीधे इलेक्शन कमीशन पर ही सवाल उठा दिया गया ,जिसका चुनाव आयोग द्वारा खंडन किया गया। वैसे आप उदित राज जी को एक चिरपोटन # (जो व्यक्ति इटावा /औरैया के है वो जानते है ) से ज्यादा नहीं मान सकते है। इनके बाद दिग्ग्गी जी का और सबसे बड़े पप्पू भैया की आवा...