नौकरी आपकी ....??

आज आपको एक बड़ी ही रोचक कहानी सुनाता हूँ ,यह कहानी वैसे तो कई लोग अपने तरीके से सुनाते है पर मै यह कहानी फौज के परिपेक्ष्य में सुनाऊंगा 1 एक बार फ़ौज में कमान्डेंट महोदय ने सूबेदार मेजर को बताया की मुझे काफी शिकायते आ रही है इसलिए मैंने तय किआ है कि मै यूनिट का निरिर्शन करूँगा ,ऐसा सुनाते ही यूनिट में हडकंप मच गया यूनिट में रंगे पुताई शुरू हो गई और यूनिट को नै दुल्हन की तरह सजाया जाने लगा और जैसे तैसे सोमवार भी आ गया और कमान्डेंट महोदय यूनिट का निरिक्षण किया जाने लगा 1 लगभग सभी ठीक तक ही रहा पर जब कमान्डेंट महोदय मैस में पहुचे तो देखा कि मैस में बैगन बना है तो कमान्डेंट महोदय बोले की बेगन तो बहुत बेकार है इससे खुजली और कई तरह की बीमारी होती है , ऐसा सुनते ही सूबेदार महोदय ने मैस कमांडर को डाट लगते हुए कहा की मैंने भी मैस कमांडर को कई बार मन किआ ये पर ये मानता ही नहीं है आगे से ध्यान रखेंगे 1इस प्रकार निरिक्षण पूर्ण हो गया 1 इसके बाद लगभग दो महीने बाद पुनः कमान्डेंट महोदय द्वारा निरिक्षण का प्रोग्राम बना...