New Year 2020 में लें financial Resolution:
New Year 2020 में लें financial Resolution:- u अगर आपने खुद की financial planning start नहीं की है या saving करने की शुरुआत नहीं की है तो नए साल ( New Year 2020) में आपको इस बारे में सोचना चाहिए. अगर आप ठान लेंगे तो आप saving भी कर पाएंगे और investment भी कर पाएंगे. जल्दी saving की habit डाली जाए :- u जानकारों के मुताबिक , जितनी जल्दी saving की habit डाली जाए , future के लिए उतना ही best होता है. इससे आपके life में एक positive change आएगा. आप चाहें तो new years में कुछ resolution लेकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं. Emergency fund बनाए :_ u अगर आप emergency fund को हमेशा बनाए रखते हैं तो आप financial crisis के time में वह आपके ही काम आएगा. इस बात का संकल्प ले लें कि रखे हुए emergency fund से अगर आपने expense कर भी दिया तो वापस उस amount को पूरा करना है. BUDGET is important: - u अगर आप Budget बनाकर नहीं चलते हैं तो इसकी शुरुआत करने का resolution ,New Year में ले लें. इससे आपको आपके expense करने का trend पता चलेगा. अगर आप...