2020 का स्वागत कैसे करे (new year resolution) 2020

                  नया साल आने वाला है और आप भी 2019  में हुई कुछ गलतियों को भूलना चाहेंगे या आप ये चाहेंगे की जो गलतिया अपने 2019  में की है , वो दोबारा न हो तो आज इस लेख में हम 2020  के लिए रेसोलुशन लेना चाहेंगे वो क्या हो :-
        New Year हमारे लिए नई उम्मीदें, नए ideas और हमारे future को पहले से बेहतर बनाने के लिए नए मौके भी लाता है। एक बेहतर future के लिए मज़बूत financial position होना जरूरी है। इसके लिए ज़रूरी step उठाने के लिए new year की शुरुआत से बेहतर और कोई time नहीं हो सकता। हम यहां personnel finance से जुड़े ऐसे 5 smart step के बारे में discuss करेंगे जो आपको New Year -2020 में एक मजबूत financial रुआत करने में help करेंगे।

पर्याप्त इमरजेंसी फंड बनाएं और बरकरार रखें-
              Insurance policies के रूप में पर्याप्त security होने से life की अनिश्चितताओं का सामना करने मेंhelp मिलती है। इसलिए, अपने लिए life cover प्राप्त करने के लिए एक term insurance खरीदें, जिसकी coverage आपकी annual income का minimum 15 गुना होनी चाहिए। यह policy आपकी असमय death होने पर आपके परिवार को financial security प्रदान करेगी और आपकी absent में उनकी income का source भी बनेगी। याद रखें कि term insurance के लिए आप जो premium चुकाते हैं, वह section 80C के अंतर्गत tax छूट के लिए पात्र होता है। term insurance के अलावा, एक विश्वसनीय health policy खरीदना भी good step होगा। लगातार बढ़ते medical expense के मद्देनजर, अगर आप एक बार भी hospital में admit होते हैं तो आपकी जीवनभर की saving स्वाहा हो सकती है। ऐसे में अपने और अपने परिवार के लिए health insurance खरीदकर आप बड़े मेडिकल खर्चों से निपटने के लिए तैयारी कर सकेंगे। आप जिस कंपनी में नौकरी करते हैं, अगर वहां से आपको हेल्थ कवर दिया जाता है तो पूरी तरह से उस पर निर्भर ना रहें। यह policy तब तक ही valid रहेगी जब तक आप यहां service करते रहेंगे, उसके बाद नहीं।

लक्ष्य आधारित निवेश रणनीति पर ध्यान दे:-
                Every month एक amount invest करना और इस invest  के लिए दिमाग में कोई special aim एवं invest time ना रखने की बजाय यह बेहतर होगा कि आप एक Aim pointed investment को अपनाएं। ऐसा करते हुए आप अपने different life Aim को पूरा कर सकेंगे। चाहे एक home या Car buy का aim हो या फिर अपने children education अथवा अपने retirement planning करनी हो। सबसे पहले आप अपने aims को एक कागज पर लिखें और उन्हें पूरा करने के लिए अपने पास मौजूद time भी लिखें। जल्द से जल्द invest start करने से आपको long investment time के रूप में अधिक समय मिल सकेगा और आपका पैसा इस लंबी अवधि तक invested रहकर आपके aims की पूर्ति में helpful बनेगा। अपने पैसों को equity में invest करने के बारे में सोचें क्योंकि एक एसेट क्लास के रूप में equity ने लगातार दूसरे एसेट क्लासेस और inflation को भी long term में काफी पीछे छोड़ा है। ऐसे में यह आपके लिए best investment instrument बनता है, जो 5 year या इससे अधिक वाले आपके long term aims को पूरा करने में helpful होगा।

अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए जरूरी कदम उठाएं:-
                हमारे financial life में credit score का महत्व लगातार बढ़ रहा है। NBFC इसके आधार पर अपने customer की credit score का आकलन करती हैं और अपनी interest rateतय करती हैं। इन सब बातों के कारण ना सिर्फ एक मजबूत credit score बनाना जरूरी हो जाता है, बल्कि उसे बरकरार रखना भी उतना ही important हो गया है। आपके regular interval पर अपना credit scoreऔर report देखने की आदत डालनी चाहिए। नियमित निगरानी रखने से आपको अपनी credit report में कोई false information अथवा किसी जालसाजी की घटना को पकड़ने और जल्द से जल्द उसमें सुधार कराने में help मिलेगी।

 रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू करें:-
                 नौकरीपेशा life के starting years में हम जीवन लक्ष्यों को पूरा करने की जद्दोजहद में व्यस्त रहते हैं। home खरीदना, car खरीदना, children education या marriage के लिए money जुटाने जैसे aims की मौजूदगी में खुद के लिए retirement पूंजी बनाने का बेहद जरूरी aims अक्सर टल जाता है। आपको यह समझना होगा कि retirement पूंजी जमा करना भी अन्य लक्ष्यों के बराबर ही महत्वपूर्ण है। इस aim के लिए देरी से शुरुआत करेंगे तो आपको पर्याप्त रिटायरमेंट पूंजी time पर तैयार करने के लिए आर्थिक तंगी से गुज़रना पड़ सकता है। इसलिए हमेशा समझदारी इसी में होगी कि इस aim के लिए जितनी fast संभव हो निवेश की start करें।

                        आप सभी मेरा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब कर सकते है जो की www.youtube.com/vinaysengar को भी सब्सक्राइब करे। 


        धन्यवाद  

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

NEW INCOME TAX E- VERIFICATION PORTAL

ChatWise a New Social media evolution. Use and Earn

HDFC Cash Management Services - OVERVIEW