New Year 2020 में लें financial Resolution:
New Year 2020 में लें financial Resolution:-
u अगर आपने खुद की financial
planning start नहीं
की है या saving करने की
शुरुआत नहीं की है तो नए साल (New Year 2020) में आपको इस बारे में सोचना चाहिए. अगर आप
ठान लेंगे तो आप saving भी कर
पाएंगे और investment भी कर
पाएंगे.
जल्दी saving
की habit डाली जाए:-
u जानकारों के मुताबिक,
जितनी जल्दी saving की habit डाली जाए, future के लिए उतना ही
best होता
है. इससे आपके life में एक
positive change आएगा.
आप चाहें तो new years में कुछ
resolution लेकर
इसकी शुरुआत कर सकते हैं.
Emergency fund बनाए:_
u अगर आप emergency
fund को
हमेशा बनाए रखते हैं तो आप financial crisis के time में वह आपके ही काम आएगा. इस बात का
संकल्प ले लें कि रखे हुए emergency fund से अगर आपने expense कर भी दिया तो वापस उस amount को पूरा करना है.
BUDGET is important:-
u अगर आप Budget
बनाकर नहीं चलते हैं तो इसकी शुरुआत करने का resolution
,New Year में ले
लें. इससे आपको आपके expense करने का trend
पता चलेगा. अगर आप Budget
बनाकर चलते हैं तो इस पर कायम रहने का संकल्प
लें.
Bill Payment समय पर करना:-
u Financial
planner का
मानना है कि किसी भी person को timely Bill clear /payment करना चाहिए. इसके कई
benefit हैं.
एक तो late penalty से बचते
हैं तो दूसरी तरफ आपका credit score भी good रहता है. इसलिए New Year में timely bill payment का संकल्प लें. अगर आपके पास कोई
बकाया है तो उसे new year में clear करने का संकल्प लें. Personnel loan या credit
card आदि का
अगर bill बकाया
है तो उसे तुरंत clear करने
की तैयारी करें. जितनी जल्दी आप बकाया के भार से बाहर निकलेंगे आपको उतना ही सुकून
मिलेगा.
Write Down financial Goals:-
u New
Year में
आपका Financial goal क्या है,
इसके Note करें. क्या Retirement
के लिए saving चाहते हैं, car चाहते हैं, home के
लिए down payment deposit करना चाहते हैं या जो भी आपकी planning है इसे लिखें और उसके लिए work करना start करें.
Financial Information हासिल करें:-
Daily life में new year में हर daily minimum 15 मिनट financial
information हासिल
करने का habit डालें.
इसके लिए आप कुछ books, internet, newspaper और magazine भी पढ़ सकते हैं.
इससे आपमें decision taking power बढ़ेगी.
पर्याप्त
health and term insuranceखरीदें:-
u Insurance policy के रूप में sufficient insurance होने से life
की uncertainty को face करने में help मिलती है। इसलिए, अपने लिए life cover प्राप्त करने के
लिए एक term insurance खरीदें, जिसकी coverage amount आपकी annual
income का minimum
15 time होनी चाहिए।
Fitness पर करें काम :-
u Busy
life में
अक्सर हम अपनी health का ख्याल
नहीं रख पाते।ऐसे में यह बहुत necessary है कि help के
important को समझते हुए अपनी fitness पर ध्यान दें।आप
अपनी list में workout, healthy
diet, happiness
tips आदि को add सकते हैं।
धन्यवाद मुझे यूट्यूब पर follow करे। please click here
good information
जवाब देंहटाएं