हाउस वाइफ

हमारी सर्वे टीम ने दरवाजा खटखटाया तो एक सुन्दर सी महिला घर से बहार आई। मैने उन महिला को बताया की हम महिला उत्थान समिति से है , समाज में महिलाओ की स्थिति को जानने के लिए घर -घर सर्वे कर रहे है। और हम चाहते है कि आप हमारे सर्वे का हिस्सा बने व हमारे सवालो का जवाब दे। आपका नाम:- शिल्पी घर में सदस्य:- 03 आपके पति का व्यवसाय :- स्वरोजगार उनकी मासिक आय :- 40000 रूपये इसके बाद मैंने शिल्पी जी से उनके व्यवसाय के बारे में पूँछा तो उनका जो जवाब था वह सुनकर मई आश्चर्य में पद गया। शिल्पी जी ने बताया की क़्वीन ऑफ़ हाउस ,मैंने पुनः पूँछा आप समझी नहीं मेरा पूंछने का तात्पर्य है आप जॉब करती है या हाउस वाइफ है तो उन्होंने कहा मैंने घर से शादी नहीं की है इसलिए मई हाउस वाइफ कैसे हुई। मुझे मेरे घर पर मेरे पति , बच्चो व बड़ो से बहुत ज्यादा प्य...