मेरी जम्मू यात्रा

कैसे बना टूर :- मै और मेरे दोस्त ने मिलकर वैष्णोदेवी जाने का कार्यक्रम बनाया जिसे हमने अपने व्हाट्सअप पर इसके बारे में शेयर किया और सभी दोस्तों से वैष्णो देवी टूर के बारे में पूंछा पर अधिकांश दोस्तों ने अपनी अस्वीकृती दी। सिर्फ मै , कुलदीप , विकास तीन ही दोस्त तैयार हुए। अब इस टूर को बुक करने का जिम्मा मेरे ऊपर था , मैंने भी अपने कंप्यूटर ज्ञान का इस्तेमाल करके कई टूर ओपेरटर से बात की ,इस बातचीत के दौरान कई टूर ओपरेटरो द्वारा मुझे उनका टूर प्लान भेजा गया और अंत में एक टूर ऑपरेटर से तक़रीबन 75 हजार में वैष्णो देवी, अमृतसर , शिमला का टूर फाइनल हुआ पर अब दिक्कत थी वो ये थी की तीनो मित्रो में अभी तक ये फाइनल नहीं हुआ था की कितने लोग इस टूर में जा रहे है , जो पहले 17 बड़े छोटे थे वो अब 21 पहुंच गए थे। और टूर ओपेरटर ने भी अपना गुणा भाग करके टूर पैकेज को 123000 रूपये का बना दिया। अन्त: ये फाइनल हुआ ...