भाई जैसा की अपने कहा की आपको भारत मोदी के साथ अच्छा लगता है या मोदी के बिना तो भाई साहब मुझे लगता है की इसका उत्तर आपको तब मिल जाता हगा जब हम उन्हें विदेशो में देखते है , और आज भारत की इज्जत जो विश्व पटल पर है वो मोदी के कारन ही है वो अपने आप में बहुत ही प्रभावशाली व्यक्तित्व है।
धारा 370 और 35 A नाम तो याद ही होगा इस बड़ी दिक्कत को समाप्त करने के लिया इनका नाम लिया जायेगा।
लद्दाख को यूनियन टेरिटरी बनाया जिसकी मांग वहां के लोगो द्वारा मांगी गई थी।
CAA नागरिक संशोधन एक्ट लागू किया।
जम्मू कश्मीर से खानदानी राज को समाप्त किया क्योकि अब lg के अंडर में कश्मीर है।
राम मंदिर का सदियों पुराना मुद्दा हल हुआ।
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें