अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर देश को गाली
मेरा भारत सरकार को यही सलाह है की अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर देश को गाली देने वाले लोगो पर कोई सख्त कानून बनाया जाये। क्योकि आज भारत में प्रसिद्ध होना है तो दो ही तरीके है पहला देश के कानून को गाली दो "फ्री कश्मीर ,नागालैंड,मणिपुर "और न जाने क्या क्या मांगने वालो को अण्डमान भेज दो क्योकि यहाँ फ्री के नाम पर दिल्ली लूट गई , दूसरा फ्री सब्सिडी बिलकुल बंद हो क्योकि यहाँ बिजली/पानी फ्री देने के नाम पर ही सरकारे बन जाती है इसका उदहारण तमिल नाडु ,दिल्ली है। दूसरा हिन्दू धर्म को गली देने वालो को ईश निंदा के तहत सजा हो क्योकि साला कोई भी एरा- गैरा बिना कुछ पढ़े हिन्दू धर्म के खिलाफ अनाप शनाप बक देता है क्योकि उसकी अभिव्यक्ति की आजादी उसे मिली है यह आज़ादी बाकि धर्मो पर मुँह सिल जाता है।

धन्यवाद
-विनय सेंगर

धन्यवाद
-विनय सेंगर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें