NEW RULES FOR GOLD MUST READ IF YOU HOLD PHYSICAL GOLD
BIS Hallmarking for Gold Jewelry :-
u अब अगर आप भी Gold
jewelry /Gold खरीदने का plan बना रहे हैं तो ये video आपके लिए बेहद important हैं. क्योंकि, Bureau of Indian
Standard (BIS) ने 1 जनवरी 2020 से Gold की purity मापने के rules में change कर दिया है. BSI द्वारा किए गए change के बाद Goldकी impurity में four time सुधार होने की संभावना जताई जा रही है. अब India में Gold
jewelry और art etc के लिए BIS
hall marking अनिवार्य हो गया है.
New rules for BIS hallmarking for gold jewelry:-
u BIS के new
rules के
मुताबिक देश में hallmark for gold jewelry अब 3 grade ,14 caret, 18 caret और 22 caret में उपलब्ध होगी. hallmark की गई jewelry पर अब 4 तरह के mark रहेंगे. First, BIS MARK, second –Impurity (In caret), third- gold में खारापन (उदाहरण
22 caret Gold के लिए 22K916) और fourth- jeweler’s
mark के साथ-साथ hallmarking
center की
पहचान.
Who does hallmarking :-
u India
में Gold की hallmarking कानूनी तौर पर necessary नहीं है. लेकिन इसे Gold की impurity पर stamp लगाने के लिए use किया जाता है और India में लोग इस hallmarking को देखने के बाद Gold की purity पर सवाल नहीं
उठाते. Ministry of Consumer
affairs के
अंतर्गत आने वाला BIS पर Gold की hallmarking का Administrative work है
Hallmarking क्यों की जाती है
u India
में hallmarking process न सिर्फ Gold
monetization Scheme को successful बनाने के लिए की
जाती है बल्कि इसके सहारे देश से Gold jewelry के export को मौजूदा 8 Billion $ से बढ़ाकर अगले five
years में 40 Billion $ तक ले जाना भी है.
why hallmarking is necessary :-
u हाल ही में world
Gold council ने India में hallmark किए गए Gold की purity अलग-अलग पाई थी.
जिसके बाद council ने
दावा किया था कि India में
महज 30 percent jewelry hallmark की हुई है. council ने इसके लिए India के hallmarking
Center की
भूमिका पर भी सवाल उठाया था.
Jewellers
to get one year's chance to sell his stock:-
u Jewellers को इसके लिए one year का time दिया जाएगा. Government
द्वारा यह step इसलिए उठाया गया है
ताकि customer को pure Gold मिल सके. Government द्वारा इस Rule के लागू किए जाने के बाद India में कहीं भी बिना BIS
hallmarking के Gold की jewelry नहीं बेची जा सकेगी. Government
ने कहा है कि Jewellers को one year में old stock को sell करना होगा. BIS के 234 district में 877 center open किए गए हैं. Currently
केवल 26,019 jewelers के पास ही hallmark certification होता हैं. देशभर में छोटे बड़े 6 लाख jewelers हैं.
घर पर
रखें सोने और शादी में मिली ज्वेलरी से जुड़े जरूरी नियम:-
u Bride
को marriage में मिली jewelry पर
tax नहीं
लगता है. Mother and father in law, mother -father से मिले gold पर tax नहीं देना होता है. Mother in law की jewelry विरासत में मिली है
तो उस पर भी tax नहीं
देना होता है. Gift deed या will में मिले jewelry tax के दायरे में नहीं है.
u According
to tax expert घर में
Gold-Silver की jewelry रखने की कोई limit नहीं है. लेकिन घर
पर रखे jewelry के लिए income
source बताना
जरूरी होता है. नोटबंदी (Note Ban) के बाद घर पर रखे Gold का source बताना जरूरी हो गया है. 1 दिसंबर, 2016 के बाद CBDT
ने ये नियम तय किए
हैं.
Invoice is necessary:-
u - Gold खरीदने पर invoice होना जरूरी. Income
tax department की ओर
से पूछताछ पर invoice काम आएगा. yearly 50 lakh रुपये से ज्यादा income पर घर में रखे Gold की value की information return में देनी होगी. return में asset
and liability के option पर Gold की value भरें.
u Income
tax department ने एक circular में कहा था अगर
किसी के घर पर छानबीन होती है और Gold पाया जाता है तो उसके कुछ limits हैं. Married
woman को 500 gram Gold रखने की छूट है. Unmarried woman के लिए 250 gram और males को 100 grams तक Gold रखने की छूट है.
Tax on Gold:-
u Gold की sell पर capital
gain tax लगता
है. 3 years से पहले Gold sell पर STCG(short term capital gain
tax) लगेगा. अगर 3 साल
के बाद बेचते हैं LTCG tax लगेगा. इस पर 20 % tax की देनदारी बनेगी.
u अगर आपकी taxable income 50 lakh से ज्यादा है तो आपको अपनी jewelry
की details ITR में देनी पड़ेगी.अपनी jewelry की information
हमेशा अपने पास रखें. jewelry की invoice हमेशा संभालकर
रखें. IT department द्वारा
मांगे जाने पर jewelry के
जुड़े सारे documents दें. IT department ,jewelry को jewelry का source नहीं बताने पर जब्त
कर सकता है. घर पर रखे jewelry का source नहीं बताने पर tax भी लगेगा. IT department jewelry जब्त करने के साथ
138% का tax भी
लगाएगा.
Golden Rules of Gold:-
u Marriage
में मिले Gold के बेचने पर capital gain tax लगेगा.
u Gold 3
years से पहले
बेचा तो short term capital gain tax लगेगा.
u 3 years के बाद बेचा तो LTCG tax लगेगा.
u Old jewelry को देकर New jewelry उसी Gold से बनवाई तो Tax नहीं.
u Old jewelry के बदले New jewelry पर tax देना पड़ेगा.
u Marriage में मिले Gold पर कोई tax नहीं लगता.
u Gold चाहे
relatives से मिला
हो या friends से taxable नहीं.
u marriage में मिले Gold को sell पर tax के rule है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें