ये पेपर (एग्जाम)
ये पेपर (एग्जाम)
पेपरों ने कर दिया जीना हराम ,
आज मिला पेपरों से मुझको आराम।
दिन -रात किताब लिए बैठा मै रहता,
पढ़ने का मन न होता फिर भी मै पढ़ता
चिंता लगी रहती ,सो नहीं मै पाता ,
किताब लिए रहता खाना तक न खाता।
नहीं करना पड़ता ,मुझे कुछ भी काम ,
पेपरों ने कर दिया जीना हराम।
पढ़ -2 दिमाग में तनाव होता रहता ,
पेपर तो पढ़ के ही है देना पढ़ता ,
थोड़ा सा इधर -उधर जो मैंने देखा ,
समझ लो किसी ने झट से मुझको टोका।
समझ में आ रहा है परीक्षा का दाम ,
पेपरों ने कर दिया जीना हराम।
सरल या कठिन पेपरों सब थे खरे ,
कुछ पेपरों मैंने रो-रो करे।
जिसे समझा कठिन आया वो सरल ,
जो आना था ,सरल आया वो वायरल।
आज आयी चैन से सोने की शाम ,
पेपरों ने कर दिया जीना हराम।
मेरे साथ के जब लड़के पढ़ते थे ,
तभी मेरे दिमाग के ताले खुलते थे ,
जब पास होने के बारे सोचता हूँ ,
अपने अंदर खुद को तब खोजता हूँ।
अब आ गयी सुहानी वे शाम ,
पेपरों ने कर दिया जीना हराम।
अब जान नहीं है मेरे काबू में ,
सोच नहीं सकता किसी के बारे में ,
पूंछते है लोग क्या हो जाओगे पास ,
कहता हूँ लगाए तो बैठा हूँ आस।
अब तो मेरा केवल उपरवाला है राम ,
पेपरों से मिल गया अब मुझको आराम।
धन्यवाद
-विनय सेंगर
visit - vinaysengar
पेपरों ने कर दिया जीना हराम ,
आज मिला पेपरों से मुझको आराम।
दिन -रात किताब लिए बैठा मै रहता,
पढ़ने का मन न होता फिर भी मै पढ़ता
चिंता लगी रहती ,सो नहीं मै पाता ,
किताब लिए रहता खाना तक न खाता।
नहीं करना पड़ता ,मुझे कुछ भी काम ,
पेपरों ने कर दिया जीना हराम।
पढ़ -2 दिमाग में तनाव होता रहता ,
पेपर तो पढ़ के ही है देना पढ़ता ,
थोड़ा सा इधर -उधर जो मैंने देखा ,
समझ लो किसी ने झट से मुझको टोका।
समझ में आ रहा है परीक्षा का दाम ,
पेपरों ने कर दिया जीना हराम।
सरल या कठिन पेपरों सब थे खरे ,
कुछ पेपरों मैंने रो-रो करे।
जिसे समझा कठिन आया वो सरल ,
जो आना था ,सरल आया वो वायरल।
आज आयी चैन से सोने की शाम ,
पेपरों ने कर दिया जीना हराम।
मेरे साथ के जब लड़के पढ़ते थे ,
तभी मेरे दिमाग के ताले खुलते थे ,
जब पास होने के बारे सोचता हूँ ,
अपने अंदर खुद को तब खोजता हूँ।
अब आ गयी सुहानी वे शाम ,
पेपरों ने कर दिया जीना हराम।
अब जान नहीं है मेरे काबू में ,
सोच नहीं सकता किसी के बारे में ,
पूंछते है लोग क्या हो जाओगे पास ,
कहता हूँ लगाए तो बैठा हूँ आस।
अब तो मेरा केवल उपरवाला है राम ,
पेपरों से मिल गया अब मुझको आराम।
धन्यवाद
-विनय सेंगर
visit - vinaysengar
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें