LOAN MANAGEMENT ...( उधार से कैसे बचे )

आज का विषय बहुत ही संवेदनशील है , क्योकि इसके आपका अपना , और अपने देश का हित जुडा हुआ है ! अभी हाल में आपने नीरव मोदी का , विजय माल्या आदि का केस देखा होगा की किस प्रकार लोन ने व्यक्ति विशेष के साथ ही देश, संस्था के साथ -साथ कई निवेशको को कंगाल बनाने में अहम् भूमिका निभाई , शायद आपको जानकारी न हो तो बताते चले की अकेले LIC को नीरव मोदी स्कैम से 2200 करोड़ का नुकसान हुआ है क्योकि PNB में तथा अन्य सरकारी बैंक में LIC की अच्छी -खासी होल्डिंग थी जिनके शेयर के रेट गिरने से LIC को यह नुकसान हुआ ! यह बात तो राष्ट्रीय स्तर पर थी, लेकिन जब हम व्यक्तिगत उधारी की बात करते है तो सबसे छोटे स्तर पर क्रेडिट कार्ड का उधार होता है ! तो आज आपको इसी विषय पर चर्चा और टिप्स बताने की कोशिश करूँगा की किस प्रकार आप अपना उधार प्रबंधन करे ! ...