डिजिटल मनी ....

               आज की जरुरत है डिजिटल मनी आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की भारत में इ-वॉलेट जैसे  , paytm , mobikwik , sbi money, upi, bhim aap, जैसे डिजिटल वालेट उपलब्ध है जिसकी सहायता से आप बिना पैसे साथ में रखते हुए  भी आप कही भी पैसो का लेन-देन कर सकते है 1 केवल शर्त एक है की आपके पास एक स्मार्ट मोबाइल फ़ोन होना चाहिए 1इसके अलावा आपको एक बहुत ही अच्छी सुविधा बैंक द्वारा दी जाती है वह है डेबिट / क्रेडिट कार्ड, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार उपयोग कर सकते है 1 
आज आपको क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है और  यह भी बताएँगे की आपको क्रेडिट कार्ड लेना 
या नहीं यह भी बताऊंगा साथ ही क्रेडिट कार्ड से जुडी आवश्यक जानकारी भी देने की कोशिश करूँगा यह एक बेसिक जानकारी है व उन लोगो के लिए उपयोगी होगी जो क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है या जिन्होंने अभी नया क्रेडिट कार्ड लिया है1 
                  डेबिट कार्ड कम एटीएम कार्ड के उपयोग के बारे में तो सभी जानते ही है की आप एटीएम से पैसे निकलने के लिए इसका उपयोग करते है पर आप इसको खरीददारी  के लिए भी उपयोग कर सकते है पर इसमें शर्त यह होती है की आपके अकाउंट में पैसे होने चहिए1 इस खरीद पर आपको कुछ रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते है जिन्हें आप कुछ निश्चित पॉइंट होने पर रेडीम कर सकते है 1
                अब आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में बताता हूँ , क्रेडिट कार्ड अपने नाम के अनुसार ही बैंक या किसी फाइनेंस संस्था द्वारा आपको आपकी क्रेडिट के अनुसार देती है 1 क्रेडिट कार्ड एक बहुत ही अच्छी चीज है जो की आपको किसी अन्य से उधार मांगने से बचाती है पर क्रेडिट कार्ड को उपयोग करते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए की क्रेडिट कार्ड का भुगतान नियत समय पर करे और यदि आप पूरा पेमेंट नहीं कर सकते है तो आपको अपनी पूरी क्षमता के अनुसार करना चाहिए और बाकि बची रकम को जैसे ही आपके पास पैसे आये उसी समय भुगतान करना चाहिए 1 क्योकि क्रेडिट कार्ड पर लगाने वाना ब्याज बहुत ही ज्यादा होता है 1 इसके साथ ही आपके पास एक और आप्शन होता है आप अपनी खरीददारी को emi में बदल सकते है 1 क्रेडिट कार्ड से जब तक बहुत आवश्यकता न हो तबतक एटीएम से पैसे नहीं निकलने चाहिए क्योकि बैंक इस पर एक चार्ज काटती है जो ज्यादा होता है 1 आप क्रेडिट कार्ड का यफी सही उपयोग करते है तो यह आपके लिए वरदान साबित हो सकता है 1 परन्तु यदि आप इसके भुगतान में देरी करते है तो ये सीधे आपके cibil स्कोर  को ख़राब करता है जिससे आपको भविष्य में लोन लेने में दिक्कत हो सकती है 1 इसके विरुद्ध यदि आप सही समय पर भुगतान करते है तो आपको बैंक द्वारा व आपके कार्ड पर भी लोन के काफी ऑफर मिलते है साथ ही डेबिट कार्ड की ही तरह इसमें भी रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है जिन्हें आप अपने समय - समय पर उपयोग कर सकते है 1  इसके साथ ही आपको क्रेडिट कार्ड पर flipkat , amazon, इत्यादि इ-कॉमर्स वेबसाइट पर भी ऑफर मिलते है 1 अब ये आप पर निर्भर करता है की आप क्रेडिट कार्ड लेना पसंद करेंगे या नहीं 1  उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी 1

जय हिन्द 
आपका विनय सेंगर  

              


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

NEW INCOME TAX E- VERIFICATION PORTAL

ChatWise a New Social media evolution. Use and Earn

HDFC Cash Management Services - OVERVIEW