सफलता का सूत्र .....
आप सभी ने जेक मा यून का नाम तो सुना ही होगा 1 नहीं सुना तो आपको बताता हु की जेक मा चीन के सबसे धनि व्यक्ति है और ये अलीबाबा.कॉम के संस्थापक भी है 1
चित्र सौजन्य से : विकिपीडिया
अलीबाबा एक बहुत बड़ी इ -कामर्स कंपनी है 1 जैक मा ने अपने एक टी.वी.साक्षात्कार में बताया था की kfc ने जब चीन में अपने नियुक्ति निकली थी जिसमे अंतिम 24 लोग जो इंटरव्यू तक पूछे थे उनमे से २३ को सेलेक्ट कर लिया गया था परन्तु जो सेलेक्ट नहीं हुआ वो मै था 1
जैक मा वर्तमान में एशिया के दुसरे सबसे बड़े आमिर व्यक्ति है 1 इनका मानना यह है की यदि आप एक बन्दर के सामने पैसे और केला रखेंगे तो वो केला ही उठाएगा क्योकि उसे पता ही नहीं है की इन पैसो से बहुत से केले ख़रीदे जा सकते है 1कहने का उनका तात्पर्य यह था की लोग नौकरी और बिज़नस में से जॉब को ज्यादा तवज्जो देते है क्योकि उन्हें पता ही नहीं है की जो बिज़नस करता है वो दूसरो को जॉब देता है 1 इसी तरह एक छोटे से गाँव से निकले जैक मा का कहना है की आप अपने से छोटे लोगो की मदद करे क्योकि वो बड़े होंगे तो वो भी वही करेगा जैसा आप उसके साथ कर रहे हो 1
चित्र सौजन्य से : विकिपीडिया
जैक मा ने अपनी असफलताओ से सीखा है जैक मा ने भी लगभग 40 नौकरी में असफलता के बाद अपनी कंपनी बनाने के बारे में सोचा आज जिन लोगो ने उन्हें रिजेक्ट किया होगा उन्हें अपने फैसले पर पछतावा होगा 1
आपका विनय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें