सहकारी समिति ..एक नजर में...
सहकारी समिति के बारे में आपको एक बेसिक जानकारी उपलब्ध करवाना मेरा आजके इस लेख का उद्देश्य है 1 आपको शायद मालूम ही होगा की सहकारी समिति एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से बेरोजगार या गरीब लोग अपना रोजगार शुरू कर सकते है 1 इसके कुछ तरीके आपको बताता हूँ 1
1) मान लो एक बिल्डर है जो की २ एकड़ में एक प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है जिसे वो 2016 में कम्पलीट करने वाला था पर वह बार बार प्रोजेक्ट कम्पलीट करने की तिथि बढा रहा है तो इसका उपाय है की कुछ लोग जो फ्लैट खरीदना चाहते है तो वो मिलकर २ एकड़ जगह पर अपना पैसा लगाकर फ्लैट बनाये और कुछ ज्यादा बनाने पर उन्हें बाकि फ्लैट बेचने पर कुछ आमदनी भी होगी 1 कुछ यही सहकारी समिति का उद्देश्य होता है 1
२) इसी प्रकार यदि आप गाँव में रहते है तो सहकारी समिति आपकी बहुत मदद कर सकती है यदि आप महिला है तो भी कोई बात नहीं नहीं आप 15-२० लोगो के साथ मिलकर पापड़ बनाने , दाल बनाने या दलिया बनाने इत्यादि का उद्योग शुरू कर सकते है 1 बस आपको एक जानकर व्यक्ति की आवश्यकता होगी जो आपको बैंक से लोन ,और पैसो का लेन-देन रखने में मदद कर सकता है 1
चित्र सोजन्य से विकिपीडिया
सहकारी समिति का उद्देश्य ही कुछ लोगो के साथ मिल कर पैसा इकठ्ठा करके काम करना होता है 1इसका सबसे बड़ा उदहारण अमूल डेरी , और लिज्जत पापड़ है जो की unskilled लोगो द्वारा शुरू किआ गया प्रोडक्ट है और आज पूरा भारत में प्रसिद्ध है 1 तो यदि आप लोगो में कुछ कर गुजरने की चाहत है तो पैसा आपके अड़े नहीं आयेगा बस एक कदम बढ़ाने की जरुरत है और आपको शयद पता भी होगा की भारत सरकार भी काफी योगदान दे रही है 1 उम्मीद है आपकी जानकारी पसंद आई होगी 1
जय हिन्द
आपका विनय सेंगर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें