how to make website and earn by website in US, CANADA,INDIA and WORLD WIDE

                          आप लोगो ने वेबसाइट के बारे में तो सुना ही होगा पर क्या आप जानते है की आप अपनी वेबसाइट से कैसे कमा  सकते है और क्या आप ये जानते है की आपको क्या करना है जिससे आप अपनी वेबसाइट से कमाई कर सके ! ये ब्लॉग उन लोगो के लिए है जो अभी नए है और उन्होंने वेबसाइट तो बना ली है या किसी से बनवा ली है पर उन्हें पता नहीं है की वो अपनी वेबसाइट से कैसे ! तो दोस्तों आपको वेबसाइट के बारे में बताता हूँ ! वेबसाइट दो भागो में बाटी होती है :

1) Domine Name :- ये एक प्लाट की तरह होता है जिस पर आप अपनी वेबसाइट बनाते है उदहारण के लिए .IN ,. UK, .US , .DE, (ये डोमिन देश के नाम के अनुसार ही है ), इसी प्रकार इंटरनेशनल डोमिन  .CO ,.COM , .ORG है , और .EDU किसी एजुकेशनल इंस्टिट्यूट की वेबसाइट होती है इसमें आपको इंटरनेशनल और एजुकेशनल  DOMIN के लिए ज्यादा पैसे देने होते है जबकि कंट्री वाले डोमिन कुछ सस्ते होते है ! मुख्य डोमिन उपलब्ध करवाने वाली साईट godaddy ,Bigrock , domin.com अदि है ! 

2 ) Housting:- ये एक घर की तरह है जो आपके डोमिन नाम को जगह देता है इसका मूल्य आपकी वेबसाइट के आकार के अनुसार होता है कुछ मुख्य है blue host, wix , hostgator ,ये अच्छी होस्टिंग उपलब्ध करवाते है पर एक यह ध्यान देने योग्य बात यह  है की डोमिन  उपलब्ध करवाने वाली साईट भी होस्टिंग उपलब्ध करवाती है !

चित्र सौजन्य से : Build-website Dacostario(ऑथर)

                        अब आपको वेबसाइट किस प्रकार की होती है उसकी बात करते है तो ये ब्लॉग , नीच , एजुकेशनल , न्यूज़ पोर्टल , इनफार्मेशन आदि किसी भी प्रकार की होती है , तो आपको बताते चले की ब्लॉग वो है जहाँ पर आप रेगुलर कुछ पोस्ट करते है जैसे की आप जो पढ़ रहे है येभी एक ब्लॉग वेबसाइट है पर ये एक subdomin के साथ है जिसे कुछ इस प्रकार पढ़ते है ! vinaysengar.blogspot.com  इसमें blogspot एक sub-domin है ! इसी प्रकार niche वेबसाइट एक पर्टिकुलर सब्जेक्ट पर होती है जैसे hairfall ,स्किन प्रॉब्लम आदि पर इस प्रकार की वेबसाइट ही वेबसाइट का सबसे अच्छा साधन है !इसी प्रकार की वेबसाइट पर सबसे ज्यादा प्रचार सामग्री आती है! एक वेबसाइट SAAS टाइप की होती है जिसमे आप किसी प्रकार सॉफ्टवेर की जानकारी  या कोई शायरी , फनी जोक्स आदि उपलब्ध करवाते है इसी प्रकार एक कम्युनिटी वेबसाइट होती है जिसमे आप हेल्थ टिप्स , फोटो लवर्स के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाते है ! तो अगर आपको वेबसाइट से कमी करनी है तो आपको कम से कम तीन टाइप की वेबसाइट होनी चाहिए और इन वेबसाइट को आप अपने दोस्त से जो वेबसाइट बनना जनता हो उनकी मदद से फ्री में बनवा सकते है या फिर एक्सपर्ट से बनवा सकते है जिका खर्चा लगभग 3-4 हजार रूपये आता है ! जब आपकी वेबसाइट बन जाये तो आपको इसे ADSENSE  से अप्रूवल के लिए भेजना चाहिए , कुछ लोगो का कहना है की Adsense वेबसाइट के अप्रूवल में 6 महीने पुरानी वेबसाइट को ही अप्रूवल देता है पर ऐसा नहीं है आपकी वेबसाइट में ,simple डिजाइन , About us, Contact Us , Privecy Policy, Disclaimer , User Email ,Old Domin hona चाहिए तो Adsense आपको जल्दी अप्रूवल देता है जिससे आपकी वेबसाइट पर Ads  आते है ! ये एक महत्वपूर्ण बात है की कनाडा / US में india से ज्यादा क्लिक पेमेंट आता है लगभग 500 से 1100 रूपये पैर क्लिक तक मिल सकते है इस प्रकार आप समझ सकते है की किस प्रकार आप वेबसाइट से कमाई कर सकते है  

                                            चित्र सौजन्य से :- कॉमन क्रिएटिव  
                        
                        अब यह समस्या आती है की अपने अपनी वेबसाइट तो बना ली अब इसे गूगल पर रेंक कैसे कराये तो आपको इसके लिए बैक लिंक की जरुरत होती है पर यह ध्यान दे की आप बैक लिंक स्वयं बनाये किसी से ख़रीदे नहीं वर्डप्रेस qoura अदि अच्छी जगह है बैक लिंक के लिए आप यह अपने वेबसाइट के बारे में लिंक छोड़ सकते है इसके अलावा आप अच्छे ब्लॉग पर जाकर उनके कमेंट बॉक्स में भी अपनी वेबसाइट को उनके जवाब में डाल सकते है पर आपके जवाब क्वालिटी होने चाहिए ! आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल बढ़िया वर्ड ढूंढने के लिए करना चाहिए जिससे आपको बता चल सके कि वर्तमान में कोण से की वर्ड रैंक कर रहे है ! इसके अलावा yost  अदि भी है जो आपकी वेबसाइट को गूगल पर रैंक करवाने में मदद करती है ! गूगल पर रैंक करने का मतलब है जब भी कोई आपके वेबसाइट के वर्ड डालेगा तो आपकी वेबसाइट गूगल में सबसे ऊपर दिखेगी ! जिससे आपकी वेबसाइट पर ज्यादा प्रचार आएगा और आपकी ज्यादा कमाई होगी ! आप गेस्ट ब्लॉग्गिंग भी कर सकते है पर इसके लिए आपका लिखने का तरीका अच्छा होना चाहिए साथ ही एक तरीका यह भी है की आप किसी youtubar  को कुछ पैसा देकर अपनी वेबसाइट को स्पोंसर कर सकते है बाकि आप अपनी वेबसाइट से सम्बंधित सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने page  बनाये ताकि ज्यादा से ज्यादा क्लिक  आपकी वेबसाइट पर आये और आपकी ज्यादा से ज्यादा कमाई हो! उम्मीद है आपको यह साधारण जानकारी उपयोगी लगी होगी ! तो आप भी अपनी वेबसाइट बनाये और अपनी passive  इनकम को जगाये !


जय हिन्द 

आपका विनय सेंगर 



















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

NEW INCOME TAX E- VERIFICATION PORTAL

ChatWise a New Social media evolution. Use and Earn

HDFC Cash Management Services - OVERVIEW