शेयर मार्केट (Share Market)एक नजर में .......
शेयर मार्केट एक नजर में ...:-
शेयर मार्किट एक बहुत ही बड़ा सागर के सामान है और इस सागर में से कुछ बुँदे आपको जानकारी स्वरुप लाया हूँ !
काफी लोगो को ये जानकारी चाहिए की शेयर मार्किट क्या है ,इसमें हम कहाँ से शुरुआत करे कैसे आप शेयर
मार्किट में पैसे कैसे कमाए या शेयर मार्केट
तो आपके लिए ही यह ब्लॉग है आप
लोगो को के लिए ही है ! सबसे पहले तो ये जानना जरुरी है कि आपको शेयर मार्किट में
पैसा इन्वेस्ट करने के लिए आपको एक डी-मैट अकाउंट की आवश्यकता होती है जिसे आपको खुलवाने
के लिए किसी बैंक के पास जाना होगा या फिर आजकल काफी और भी आप्शन है जो आपको जो
आपको अकाउंट खोलने में मदद करते है जैसे ज़रोधा, रेलिगेयर , ,smc, जैसी कई संस्थाए
है जो आपको डी-मैट अकाउंट खोलती है पर आपको में बैंकिंग डी-मेट अकाउंट के बारे में
बताऊंगा ! बैंक के डी-मेट अकाउंट के एनुअल चार्जेज काफी ज्यादा होते है पर ये आपको
अन्य अकाउंट की तुलना में आपको ज्यादा सुविधा प्रदान करते है ! जैसे की ये अकाउंट
आपको अपनी रिसर्च टीम के द्वारा सही जानकारी उपलब्ध करवाते है जिससे मार्किट की कम
जानकारी होने पर भी आप को शेयर मार्किट में घटा होने से बचाता है ! यहाँ मै आपको HDFC
सिक्यूरिटी के बारे में समझाऊंगा ! HDFC बैंक का डी –मेट अकाउंट खुलवाने के लिए आपको
जो जरुरत है वो है पेन कार्ड की ,एक HDFC बैंक अकाउंट की , एक कैंसल चेक ,आधार कार्ड की इसके की इसके साथ ही एक नोमिनल सा
चार्ज देना होता है ! इसके एवेज में बैंक आपको एक डी-मेट अकाउंट खोलता है , जिसमे USER
NAME .
PASSWORD , देता है ! जिसमे आपको जन्म तिथि भी भरनी होती है और आपका
अकाउंट तैयार है ट्रेडिंग के लिए !
चित्र : सौजन्य से HDFC बैंक
आधार कार्ड क्या है ?.:-
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी एक UNIC आइडेंटिफिकेशन नंबर है !जिसे भारत
सरकार ने अपनी लगभग सभी छोटी बड़ी संस्थाओ में आवश्यक कर दिया है ! यह एक 12 डिजिट का नुमेरिक आई. डी. होती है ,इसे आप
अकाउंट खोलने में आवश्यक है !
चित्र :सौजन्य से 18 टुडे
PAN कार्ड :-
अभी आप ये सच रहे होंगे
की PAN कार्ड कैसे बनवाए तो आपको बताता हूँ
की पेन कार्ड बनवाने के लिए आपको , अपनी 10 कक्षा की मार्कशीट के साथ एक रेजिडेंस
प्रूफ चाहिए होता है और ये सरे दस्तावेज आपको आयकर विभाग में जमा करवाने होते है
साथ ही 107 रूपये जमा करवाने होते है जो पेन कार्ड बनवाने का चार्ज होता है !
इसके बाद 10/15 दिनों में आपको एक 10 डिजिट/ नुमेरिक का पेन कार्ड देता है! जो आपको
डी-मेट अकाउंट खोलने में मदद करता है! नीचे एक पेन
कार्ड का नमूना उपलब्ध करवाया
गया है!
शेयर मार्किट में
इन्वेस्ट हाई रिस्क फेक्टर पर काम करता है ! ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आप अपने वित्तीय
सलाहकार से जरुर चर्चा करे !
जय हिन्द
विनय सेंगर
ब्लॉग: -vinaysengar.blogsopt.com
ईमेल : vinays978 @gmail.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें