सूरज की किरण से उजाला.......सौर उर्जा
भारत में बिजली हर बीतते दिन के साथ और अधिक महंगी होती जा रही हैं| इसलिए, अपनी बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा व उर्जा के अन्य श्रोत का उपयोग करने में अधिक लोगों की रुचि भी निरंतर बढ़ रहीं हैं| बिजली कटौती व डीजी सेट पर निर्भरता, लोगो को अधिक और बेहतर विकल्पों की तरफ आकर्षित कर रहे हैं| सौर पीवी पैनल निश्चित रूप से एक बहुत अच्छा विकल्प प्रदान करते हैं| नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) भी देश में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत सौर पीवी प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त कदम उठा रहा हैं| वे इस योजना के अंतर्ग्रत सौर पैनल खरीदने के लिए, लोगों को सब्सिडी प्रदान करते हैं| और भी कई कंपनिया है जो इस तरफ काफी प्रयास कर रहे है ताकि भारत में पारंपरिक तरीको से हटकर भी उर्जा के अन्य श्रोतो का उपयोग किया जा सके | सन 2016 के बाद भारत सरकार द्वारा एक आदेश दिया गया है जिसमे भारत के लोगो को सौर उर्जा में सबसे पहले सरकारी / प्राइवेट स्कूल व सभी सरकारी विभागों को सौर उर्जा में सब्सिडी में प्राथिमिकता दी जाएगी | दुनिया में भारत अमेरिका और चीन के बाद बिजली की खपत वाले तीसरे बड़े देश में शुमार हैं| भारत को वर्ष 2022 तक 175 गीगावॉट हरित ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य तय किया है. इसमें सौर ऊर्जा का हिस्सा सौ गीगावॉट से अधिक का हो तब जाकर भारत के लोगो को बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से की जा सकती है 1 भारत के इसी बाज़ार को देखते हुए कई विदेशी कंपनिया जैसे टेस्ला , और देशी कंपनिया सन पॉवर इत्यादि अपनी पूरी ताकत भारत के इस बाज़ार को कैप्चर करना चाहती है 1
चित्र सौजन्य से :- विकिपीडिया
भारत की वर्त्तमान सरकार द्वारा इस मामले 2014 से ही इस मामले में काफी पहल की गई है 1 फ़िनलैंड के एक विश्वविद्यालय द्वारा भारत में सौर उर्जा की अपार सम्भावनाये बताई है 1 क्योकि भारत की आबादी को देखते हुए अब यह बहुत ही आवश्यक है की भारत जहाँ ३०% आबादी अभी भी अन्धकार में रहती है वहां इस प्रकार की पहल की आवश्यकता है 1
आज भारत में सौर उर्जा से रोजगार के भी काफी संभावना है 1 कर्णाटक सरकार , व मध्य प्रदेश के रीवा में भी इस सौर उर्जा के प्लांट लगाने का प्लान है 1भविष्य में राजस्थान , जम्मू कश्मीर , और तमिल नाडु में भी भविष्य में मेगा सौर उर्जा लगाने की भारत सरकार की योजना है 1आज किसी भी कंपनी का डीलर , distribter बनकर लाखो कमाए जा सकते है 1 भविष्य में यदि भारत को उर्जा निर्भर बनना है , तो सौर उर्जा को बढावा देना ही होगा 1
जय हिन्द
आपका विनय सेंगर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें